अयोध्या, उत्तरप्रदेश : देश में पिछलें कुछ दिनों से कौमी दंगे फैलानें की साजिशें रची जा रही है जिससे भारत की शांति ओर अमन को खराब करने की कोशिशें हो रही है लेकिन देश की पुलिस अैसी तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये हुए है।

ताजा मामला उत्तरप्रदेश के अयोध्या से सामने आया है जब कल देर रात शहर की दो मस्जिदों पर कुरान की आयतों के कागज को मस्जिदों पर फैंका गया और मस्जिदों के आगे मुसलमानों पर आपत्तिजनक लीखावट वालें पोस्टर फेंके गये ओर माँस के टुकडे भी फेंके गये।

अयोध्या पुलिस को जब इस बात का पता चला तब फौरन ही कार्रवाई करते हुए हिंदु योद्धा संगठन के महेश मिश्रा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लीया गया। पुलिस अधिकारीयों ने प्रेस वार्तालाप में बताया कि ये लोग मुस्लिम टोपी लगा कर आये थे ओर दिल्ली की जहाँगीरपुरी की घटना से नाराज थे इस लिये अैसा किया। गिरफ्तार आरोपीयों से ज्यादा पूछताछ चल रही है और उनके फरार साथीओं को भी पुलीस ढुँढने में लग गई है।