पाकिस्तान : पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और समीक्षक हारुन उर रशीद नें 25 जूलाई को लाइव शो के दरम्यान एक न्यूज ब्रेक कर के मुस्लिम दुनिया को चोंका दीया। हारुन उर रशीद अरब देशों के अंदरुनी मामलों और पाकिस्तान के राजकीय मामलों पर जबरदस्त पकड रखते है।
पाकिस्तान की चेनल 92 न्यूज के एक प्रोग्राम “मुकाबील” में होस्ट के साथ तुर्की की आगिया-सोफिया मस्जिद में पढी गई पहली नमाज के बारे में बात शुरु करने से पहले हारुन रशीद ने कहाकि इसराइल कुछ अरब देशों के साथ मीलकर तुर्की पर हुमला करना चाहता है लेकिन वो एसा नहीं कर पायेंगे।
दरअसल इसराइल का “ग्रेटर इसराइल” बनानें का बहुत पुराना ख्वाब है जिसे पूरा करनें के लिए वह हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसराइल को इस वक्त मीडल इस्ट में कोई चुनौती दे सकता है तो वो तुर्की है या तो फिर इरान।
इस्तंबुल में आगिया-सोफिया मस्जिद जिस दीन शुरु हुई उस दीन तमाम मुस्लिम दुनिया के लोगों में एक खुशी का माहौल था और तुर्की आनेंवाले एक-दो साल में खिलाफते उस्मानीया को फिर कायम करने जा रहा है और यह बात साउदी अरब, युएई, इजिप्त को भी खटक रही है। दुनिया के सारे मुसलमान तुर्की के झंडे तलें एक हो गये तो और सारा निजाम तुर्की के हाथों में आ गया तो उसका क्या होगा बस यहीं बात है जो इसराइल को खटक रही है। हारुन उर रशीद ने इसी बात के पेशे नजर और अपनें खास सुत्रों के हवालें से यह खबर दी कि इसराइल कुछ अरब देशों के साथ मील कर तुर्की पर हुमला करना चाहता है।