हापुड, उत्तर प्रदेश : AIMIM के प्रमुख ओर हैदराबाद के सांसद उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है। आज देर शाम वे हापुड के पिलखुवा के पास से गुजर रहे थे तब अचानक दो लोगों ने उनके काफिले पर फायरिंग कर दी।
असदुद्दीन उवैसी ने मामले पर ट्वीट कर लिखा कि “कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाडी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउन्ड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए ओर हथियार वहीं छोड गए। मेरी गाडी पंक्चर हो गयी, लेकिन में दूसरी गाडी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफूज है। अलहमदु’लिल्लाह।”
हापुड के SP दीपक भूकेर ने मौका ए वारदात पर मीडिया से कहा कि “उवैसी जी के काफिले पर दो लोगों ने फायरिंग की थी जिसमें से एक को पकड लीया गया है जिसके पास से हथियार भी बरामद हो गया है जिससे फायरिंग की गई ओर उसका दुसरा साथी फरार हो गया है। पुलीस जाँच कर रही है कि आरोपी कौन है ओर कहाँ का रहनेवाला है एवम फायरिंग करने की वजह क्या थी उसके बारे में भी हम जाँच करेंगे। फिलहाल पुलीस ने 5 टीमें बनाकर दुसरे आरोपी को पकडनें की कोशिशें तेज कर दी है।”