मेरठ, उत्तरप्रदेश : कहते है कि जहाँ चाह है वहीं राह है और जीवन में जो कुछ करने की ठान लेते है वो पहाडों को भी चीर दीया करते है। इसी बात को सच साबित करते हुए अहमदआबाद के पटवाशेरी की 11 साल की हिबा पठान ने उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुई I.S.K.U आंतरराष्ट्रीय कराटें चैम्पीयनशीप में सिल्वर पदक जीत कर अपने परिवार का नाम रोशन कर दीया है। गौरतलब है कि हिबा ने सिर्फ एक साल ही में इतना अच्छा कराटें शीख कर यह पदक जीता है।
News 5 को हिबा के पिता बाबाखान ने बताया कि हिबा को उनकी माता हीनाखान ने सिर्फ 4 साल की उम्र में कराटे शीखने भेज दीया था लेकिन स्पोर्ट्स में ज्यादा रूचि ना होने की वजह से हिबाने थोडे ही समय के बाद कराटें छोड दीया था लेकिन एक साल पहलें उन्होंने फिर कराटें की क्लास कुछ कर दीखाने के ईरादें से फिर शूरू की ओर 25-26 दिसम्बर को मेरठ में हुई प्रतियोगिता में उन्होंने सिल्वर पदक जीत कर गुजरात का ओर अपने परीवार का नाम रोशन कर दीया।

हिबाखान अब केनेडामें होनेवालें केन्जूट इन्टरनेशनल सेल्फ डीफेन्स ट्रेईनींग केम्प में हिस्सा लेने अपनी बेच के अन्य बच्चों के साथ जा रही है ओर वे इस केम्प को ले कर काफी उत्साहित है ओर आगे वो कराटें की दुनिया में नाम करना चाहती है ओर भविष्य में IPS अफसर बनने की चाहत रखती है।