गांधीनगर, गुजरात : गुजरात सरकार ने चुनावों से पहले पुलीस सेवा में कार्यरत 57 IPS अफसरों का तबादला किया है ओर 20 अफसरों को उन्नति दी है।
इन तबादलों में सबसे अहम नाम है अहमदाबाद के Zone 7 DCP प्रेमसुख डेलु जिन्हें जामनगर का पुलीस अधिक्षक बनाया गया है। प्रेमसुख डेलुका मूल वतन राजस्थान के बीकानेर जिले का रासीसर गाँव है। डेलुसाहब युपीएससी की सिविल सेवा में उत्तीर्ण होने से पहले कई सरकारी नोकरीयाँ कर चुके है। प्रेमसुख डेलु सोशल नेटवर्क पर काफी एक्टीव है ओर युवाओं को भी प्रोत्साहन देते रहते है क्युँकि वे खुद संघर्ष ओर महेनत से आगे आये है।

प्रेमसुख डेलु अहमदाबाद Zone 7 DCP पद पर आने के बाद अपने कार्यक्षेत्र में आनेवालें जूहापुरा ईलाके के आम लोगों में काफी लोकप्रिय हो गये थे कई बार यह सडकों पर सिविल ड्रेस में नीकलते थे ओर लोगों से एवम रेंकडीवालों से बातचीत करते थे। प्रेमसुख डेलु ने जूहापुरा में गैरकानुनी सरकारी जमीनों पर कब्जा करनेवालें माफियाओं का जेल की सलाखों के पीछे भेजा है ओर कई अवैध्य निर्माण को भी जमीनबोश किया है। जूहापुरा इलाकें के कई दबंगो को प्रेमसुख डेलु ने कानुन का मजा चखाया है जिसकी वजह से गुन्हागार इनके नाम से थरथराते थे।