गांधीनगर, गुजरात : अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने की माँग पीछले कुछ दीनों से कट्टरवादी मानसिकता रखनेवालें लोग सोशल नेटवर्क पर कर रहे है ओर कुछ इसी तरह के मेसेज भी व्होट्सएप्प पर घुम रहे है।
गुजरात विधानसभा में सौराष्ट्र के लाठी से कोंग्रेस विधायक विरजी ठुम्मर ने एतिहासिक शहर अहमदाबाद का नाम बदलने को ले कर सवाल किया था जिस पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणीने लिखित रुपमें जवाब दे कर कहाकि गुजरात सरकार ने अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने की कोई माँग नहीं की है या कोई दरखास्त भी केन्द्र को नहीं भेजी है।