अहमदाबाद, गुजरात : गुजरात के डीजीपी आशिष भाटीया और अहमदाबाद शहर के पुलीस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने अपना पद ग्रहण करते ही MD ड्रग्स के फैले साम्राज्य को खतम करने की ठानी थी उसको पूरा करने में वो लग गये है।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेसीपी अमित विश्वकर्मा और डीसीपी दीपेन भद्रन नें अपनें डीपार्टमेन्ट की कामयाबी में आज चार चाँद लगा दीये है इन्होंने मुंबई में रहनेवालें MD ड्रग्स के कींग माने जानेवालें आफाक बावा को PI जे.एन.चावडा और PSI ए.पी.जेबलिया और महाराष्ट्र के कोल्हापुर ज़िले के स्पेशल यूनिट की मदद से महाराष्ट्र – कर्नाटक सीमा पर से गिरफतार कर लीया है। अहमदाबाद में 12 सितंबर को पकडे गये MD ड्रग्स के दो डीलर सहज़ाद तेज़ाबवाला और इमरान अजमेरी ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया था कि आफाक बावा और उसके बेटें फ़िदा अफ़ाक़ अहमद ने ड्रग्स सप्लाय किया था तभी से क्राइमब्रांच उसको पकड़नेंकी फ़िराक़ में थी इस बीच ख़ुफ़िया इत्तला मिली की अफ़ाक़ बावा महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक की बॉर्डर के बीच घुम रहा है।

News 5 को मुंबई में अपने सूत्रों से मीली जानकारी के मुताबिक आफाक बावा ने ड्रग्स के कारोबार में करोडों रुपये कमाये है और गोवा के एक प्राइवेट आइलेन्ड पर उसकी बहुत बडी जमीन भी है। आफाक बावा के बारे में कहा जाता है कि मुँबई में जो बडी बडी सेलीब्रीटी है उन तक इसका ही ड्रग्स जाता है।अफ़ाक़ बावा 2009 में मुंबई नारकोटिक्स सेल के हाथ 23 किलो चरस के मामले में पकड़ा गया था जिसमें 2012 में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। DRI ने जनवरी 2020 में 50 किलो MD ड्रग्स के साथ सिकंदर चिमु और अन्य मुजरिमों को पकड़ा था और उसमें अफ़ाक़ बावाको वांटेड बताया गया था।

आफाक बावा के पकडे जानें पर अब अहमदाबाद के MD ड्रग्स के उन सारें छोटे बडें डीलरों का नाम खुलेगा जिन्हें वह ड्रग्स सप्लाय करता था। फ़िलहाल अहमदाबाद क्राइमब्रांच के PI ए.वाय.बलोच ने 2019 के MD मामले में अफ़ाक़ बावा को गिरफ़्तार कर लिया है और वे केसकी ज़्यादा जाँच चला रहे है।