अहमदाबाद क्राईम ब्राँचने मस्जिदों-दरगाहों से चोरी करनेवाले शातिर को दबोचा

0
1543
मस्जिद-दरगाहों से चोरी करनेवाला चोर आजम पायडीया क्राईम ब्राँचके शिकंजे में

पीछले एक साल से मस्जिदों ओर दरगाहों के दानपत्रों से सरिया डाल कर चालाकी से पैसों की चोरी कर रहा था

अहमदाबाद, गुजरात : कहते है कि चोरी करनेवालों का कोई मजहब नहीं होता वो बस पैसों को ही सब कुछ समजते है ओर उसे हासिल करने के लिये किसी भी जगह हाथ फैर देते है। पीछले कई समय से मस्जिदों-दरगाहों के दानपत्रो से चोरी की घटनाएँ काफी बढ गई है जिसकी वजह से धार्मिक स्थानोंमें सीसीटीवी भी लगाये जा रहे है फिर भी चोर डरे बगैर किसी भी तरह से नकदी या मोबाईल फोन की चोरी कर ही लेते है।

अहमदाबाद क्राईम ब्राँच के PI एम.एस.त्रिवेदी साहब की टीम के PSI वी.के.देसाई साहब ओर हेड कॉन्सटेबल सिराजअहेमद एवम् पुलीस कॉन्सटेबल भावेश ने इक ऐसे चोर आजम पायडीया निवासी गंजीपुरा गवाडी, डीसा (बनासकाँठा) को नारोल लाँभा टर्नींग से पकडा जो पिछले एक साल से शहर की मस्जिदों ओर दरगाहों के दानपत्रो में सरिया डाल कर नकदी चुराता था ओर फरार हो जाता था।

अहमदाबाद क्राईम ब्राँच को तफ्तीश में इस चोरने बताया कि नारोल ईलाके की आबाद मस्जिद से करीब दो महिने पहले 14000 की नकदी दानपत्र से चुराई थी जिसका मामला इसनपुर पुलीस थाने में दर्ज है। इस चोर ने करीब एक साल पहले कालुपुर टावर के करीब इक छोटी दरगाह से, दरियापुर इलाके की इक मस्जिद से, शाहीबाग शिलालेख फ्लेट की पीछे इक दरगाह से, मुसासुहाग दरगाह से, पालनपुर के मेता-बसु गाँव की दरगाह से ओर कई अलग-अलग मस्जिदों-दरगाहों के दानपत्रो से सरिया की मदद से चोरी की वारदातों को अंजाम दीया है।