शाहपुर के शाहनवाज को डीलीवरी देने आया मुंब्रा का बरकतअली शहर की होटल से क्राईमब्राँच के हाथ पत्नि और गुर्गे के साथ पकडा गया
अहमदाबाद : अहमदाबाद में धडल्लें से हो रहे MD ड्रग्स के कारोबार पर सिकंजा कसने की लगातार कोशीश कर रहें क्राईम ब्राँच के DCP दिपेन भद्रन को आज एक और बडी सफलता मीली जब उनकी एन्टी ओर्गेनाईज्ड क्राईम सेल के इन्सपेकटर एच.एम.व्यास को मीली खुफिया सुचना के बाद शहर के शाहआलम की सिल्वर स्प्रिंग होटल में छापा मारा गया तो वहाँ मुँबई के मुंब्रा इलाके में रहनेवालें बरकतअली के पास से करीब 34 लाख की MD ड्रग्स बरामद हुई।
क्राईम ब्राँच की टीम ने बरकतअली से MD ड्रग्स के अलावा 59 हजार नकद भी बरामद कीये और पूछताछ के बाद आरोपी ने बताया कि वो शाहपुर में रहनेवालें शाहनवाज पठान को MD ड्रग्स की डीलीवरी देनें पत्नि रुबीना और गुर्गे के साथ आया था। फिर पुलिस सब इन्सपेक्टर बी.पी.देसाईने आरोपीयों को साथ रख कर शाहपुर में शाहनवाज के पते पर तफतीश की तो वहाँ से करीब 4 लाख नकद, छोटी प्लास्टीक की थेलीयाँ और ड्रग्स तोलनें के लिये इलेकट्रोनिक काँटा मीला। क्राईमब्राँच ने शाहनवाज को भी वहीं से गिरफतार कर लिया।
मुँब्रा के बरकतअली की जाँच में पुलिस को पता चला कि बरकतअली आये दिन अहमदाबाद में नशीलें ड्रग्स का कारोबार करता है और 2019 में शहर में क्राईमब्राँच ने जो करीब 61 लाख का कोकेईन और MD ड्रग्स पकडा था उसमें भी इस शख्स का नाम माल भेजने के गुनाह में FIR में दर्ज था जिसमें ये फरार था।
क्राईमब्राँच अब तफतीश में लग गई है कि अहमदाबाद में कौन-कौन ड्रग्स का रेकेट चला रहा है और कौन हेराफेरी में शामिल है और कौन नशीली चीजों को बरकतअली से खरीदता है।