अहमदाबाद नारकोटीक्स ब्यूरोनें वापी से MD ड्रग्स बनानें की फेक्टरी पकडी; नशें के कारोबार के इन मगरमच्छों के ठीकानों से 85 लाख नकद भी बरामद

0
648

गुजरात के इतिहास में पहली बार पकडी गई MD ड्रग्स की फेक्टरी

वापी, गुजरात : गुजरात में हालिया दीनों में MD ड्रग्स की बदी नें हर बडे छोटे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है ओर पुलीस की कई एजन्सीयाँ इस नशे के कारोबार के बडें मगरमच्छों को ढुँढने में लग गई है। आज अहमदाबाद नारकोटीक्स ब्यूरों को ड्रग्स के मामले में बडी कामयाबी मीली है उन्होंने वापी से MD ड्रग्स की पूरी फेक्टरी पकडी है जो गुजरात के इतिहास में शायद पहलीबार है।

NCB की टीम ने MD ड्ग्स के नेटवर्क में शामिल दो लोगों को वापी के इक रीहायशी इलाके में डीलीवरी करते हुए रंगे हाथ पकड लीया। जिसके बाद पूछताछ में उन्हें MD ड्रग्स बनाने की फेक्टरी के बारे में पता चला जिसे प्रकाशभाई पटेल नामक आरोपी चला रहा था ओर सोनु रामनिवास नामक आरोपी मार्केंटींग कर रहा था।

अहमदाबाद नारकोटीक्स ब्यूरो की टीम को कुछ दीनों पहलें जब MD ड्रग्स की इस फेक्टरी के बारे में पता चला था तब से इन दो मुजरिमों पर वॉच लगा दी गई थी जिसके बाद इस काले कारोबार तक पहुँचा गया ओर 4.5 किलो MD ड्रग्स पकडी गई है जो पूरे गुजरात में एवम देश के अन्य राज्यों में भेजी जाती थी।

अहमदाबाद नारकोटीक्स ब्यूरो की टीम ने MD ड्रग्स की फेक्टरी चलानेवालें मास्टरमाईन्ड प्रकाश पटेल के अलग-अलग ठीकानों से 85 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है ओर मामले की ज्यादा तफ्तीश शुरु कर दी है।