अहमदाबाद के खाड़ियाँ वोर्ड के भाजपा के काउन्सिलर मयूर दवे पिछले 25 सालों से यहाँ से चुनाव जीतते हैं उस की इक ख़ास वजह हैं लोगों से ज़मीनी तौर पर जुड़े रहने का उन का तरीक़ा वे सिर्फ़ सुबह ही नहीं मगर दोपहर और रात मैं भी लोगों की फ़रियाद सुनते हैं और प्रॉब्लम भी हल करवा देते हैं और इसी वजह से ये लोगों के नेता कहलाते हैं।