अहमदाबाद भाजपा के काउन्सिलर जो रात को भी लोगों की फ़रियाद सुनते हैं

0
504

अहमदाबाद के खाड़ियाँ वोर्ड के भाजपा के काउन्सिलर मयूर दवे पिछले 25 सालों से यहाँ से चुनाव जीतते हैं उस की इक ख़ास वजह हैं लोगों से ज़मीनी तौर पर जुड़े रहने का उन का तरीक़ा वे सिर्फ़ सुबह ही नहीं मगर दोपहर और रात मैं भी लोगों की फ़रियाद सुनते हैं और प्रॉब्लम भी हल करवा देते हैं और इसी वजह से ये लोगों के नेता कहलाते हैं।