रायखड में दादीबीबी मस्जिद के क़रीब रहनेवाले इरफ़ान उर्फ़ बबलु पठान और खानपुर दरवाज़ा के पास रहनेवाले इरफ़ान फ़क़ीर(शेख़) गिरफ़्तार
अहमदाबाद, गुजरात : पूरे गुजरात को पिछले कई सालों से MD ड्रग्स के सौदागरों ने अपनी चुंगाल में ले रखा है कई बार ईमानदार पत्रकारिता करनेवालों ने इस बदी को उजागर करने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन रिश्वत के दौर में MD ड्रग्स के कारोबार को नेस्तोनाबूद करने में लोकल पुलिस विफल रही थी।
अब गुजरात पुलिस की एजँसिया MD ड्रग्स के काले कारोबार करनेवालों के पीछे पड़ गई है जिस के तहत अहमदाबाद समेत गुजरात के अन्य शहरों से इस धंधे में शामिल लोगों को ढूँढ कर जेल भेजा जा रहा है। MD ड्रग्स के कारोबार को खतम करने के लिए अहमदाबाद SOG के पुलिस इन्स्पेक्टर ए.डी.परमार अपनें सब इन्स्पेक्टर ए.वी.शियालीया के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उन्हें अपने ख़बरी से पता चला कि शहर के खानपुर दरवाज़ा के पीछे रिवरफ़्रंट पर ज़ाहिर में कुछ लॉग MD ड्रग्स बेच रहे है। SOG PI परमारसाहब ने फ़ौरन वहाँ छापा मारा और दो लोगों को पकड़ लिया जिनके पास से 69 ग्राम(690 मिलीग्राम)MD ड्रग्स बरामद हुई जिसकी बाज़ार क़ीमत 6,96,000 रुपए के क़रीब है।
SOG ने इस मामले में रायखड में दादीबीबी मस्जिद के क़रीब रहनेवाले इरफ़ान उर्फ़ बबलु पठान और खानपुर दरवाज़ा के पास रहनेवाले इरफ़ान फ़क़ीर(शेख़)को पकड़ कर NDPS की धारा 8(सी), 21(सी),29 के तहत गुनाह दर्ज किया है और ज़्यादा जाँच करने के लिए मामला सब इन्स्पेक्टर पी.आर.बाँगा को सौंप दिया है।