अहमदाबाद SOGनें 3.2 लाख के MD ड्रग्स के साथ इक शख्स को किया गिरफ्तार

0
790

अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद में हो रही बडे पैमाने पर नशीली दवाईयों की हेराफेरी को रोकने के लिए पुलीस आयुक्त श्री संजय श्रीवास्तवसाहब की तरफ से मीलें कडें आदेशों के बाद शहर पुलीस ओर एजन्सीयाँ ड्रग्स ओर खास कर मेफेड्रोन ड्रग्स की हेराफेरी में लिप्त लोगों को इक के बाद इक कर पकड रही है।

अहमदाबाद SOG क्राईम ब्रांच के ACP बी.सी.सोलंकी साहब के सुपरविजन में उनका स्टाफ भी MD ड्रग्स के पेडलर्स को जेल की हवा खिला रहा है। SOG PI ए.डी.परमार एवम् PSI एन.बी.परमारने आज शहर में पेट्रोलींग करते समय मीली मुखबरी के बाद दानीलीमडा बॉम्बे होटल इलाकें के रहनेवालें लइक अंसारी को 3 लाख 20 हजार की 32 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ न्यु फैसलनगर के करीब से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लीया।

SOGमें गुन्हागार लइक अंसारी के खिलाफ PSI एन.बी.परमार की शिकायत के बाद NDPS एक्ट की धारा 8(सी), 21(सी) एवम् 28 के तहत मामला दर्ज कीया गया है ओर आगे की तफ्तीश शुरु कर दी गई है।