जम्मू : देश के आर्मी चीफ जनरल एम.एम. नरवाणे ने आज सुब्हा पठानकोट, सांबा और पठानकोट की पाकिस्तान से लगनेंवाली आंतरराष्ट्रीय सरहद पर सुरक्षा स्थिति एवम् वहाँ तैनात फौज की तैयारीयों का जायजा लिया।
महत्वपूर्ण है कि लदाख के गलवान में चाईना की तरफ से जो कायराना हरकत हुई उसके बाद नरवाणे पाकिस्तान सरहद पर कोई कमी रहने नहीं देना चाहतें। पाकिस्तान की तरफ से अगर इन सरहदों पर कोई मूवमेन्ट होती है तो फौज उसका जवाब देने के लिए मुस्तैद रहना चाहती है।