आरोप है कि ईल्यासने अपना नाम यश बताकर लडकी से की थी दोस्ती ओर छह माह से कर रहा था यौनशोषण
अहमदाबाद, गुजरात : (इरफान सय्यद) शहर के इसनपुर ईलाके में गुरूवार की रात स्थानिक लोगों ने इक युवक को खूब पीटा उस पर आरोप है कि उसने यहां रहनेवाली 16 साल की नाबालिग लडकी से अपनी पहचान छुपा कर दोस्ती की फिर पीछले छह माह से कर रहा था उसका यौन शोषण फिर लडकी ने अपनी माँ को जब बताया तो परिवार में आक्रोश पैदा हो गया।
गुरुवार की रात इसनपुर पुलीस को कंट्रोल रूमसे संदेश मीला कि गोविंदवाडी चौराहे के करीब गारमेन्ट शोप के आगे लोग ईकट्ठा हुए है ओर इक युवक को पीट रहे है। पुलीस ने मौके पर पहुँच कर भीड को कंट्रोल कर लीया ओर जांच की तब पता चला कि इस गारमेन्ट शोप किराये पर ले कर दो युवक यश उर्फ इल्यास एवम् संकेत गुप्ता व्यापार करते थे ओर इन्होंने 16 साल की नाबालिग लडकी को काम पर रखा था। इल्यास ने नाबालिग लडकी को गलत नाम बता कर दोस्ती की थी फिर वे इसी जगह पर लडकी का यौन उत्पीडन करता था। गुरूवार की रात भी इल्यास अपने दोस्त संकेत गुप्ता की मदद से लडकी का उत्पीडन कर रहा था कि बाहर बैठे स्थानिक लोगों को शक हुआ तो उन्होंने अंदर जा कर पता किया जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। फिर लोगोंने ओर पीडित लडकी के परिवारवालों ने ईकट्ठा हो कर अपराधी युवक ओर उसके दोस्त की खूब पीटाई की। जब स्थानिक लोगों को मामले के बारे में पता चला तो भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गये।

मामले की गंभीरता को देख कर इसनपुर के ACP अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे ओर वटवा, मनीनगर ओर दानीलीमडा थाने की पुलीस को भी बुलावाया गया। यौनशोषण के मामले को ले कर लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलीस ने कथित अपराधी युवक को गिरफ्तार कर लीया ओर उसे इसनपुर थाने ले जाया गया। गुरूवार की रात हुए इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलीस ने इसनपुर के बाजारों को भी बंध करवा दीया क्युँकि वहाँ मौजूद कुछ लोग नारेबाजी भी कर रहे थे। इसनपुर पुलीस ने पीडित लडकी के परिवार की तहरीर पर इल्यास पर पोक्सो के तहत ओर उसके दोस्त पर गुनाह में मदद करने का मामला दर्ज कर लीया है ओर जाँच शूरू कर दी है।
