अहमदाबाद, गुजरात : शुक्रवार की सुब्हा में शहर के ईसनपुर इलाके के गोविंदवाडी की एक सोसायटी के गेट के सामने रोड पर पशुमाँस के टुकडे मीलने के बाद वहाँ के रहीशों में खलबली मच गई। बहुसँख्यक लोगों की बस्तीवालें इलाके में पशुमाँस मीलने की खबर फैलते ही लोग वहाँ जमा होना शुरु हो गये। कई हिंदु संगठनों के लोग भी वहाँ पहुँचे और श्रावन के महिने में हुई इस घटना को ले कर क्रोधित हुए।

ईसनपुर थाने को जब ईस बात का पता चला तो उन्होंने फौरन ही मौके पर पहुँच कर लोगों की भीड को रास्ते से हटाया और अनजाने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कीया। पूरे शहर में सोशल नेटवर्क पर फैल जाने वाले इस मामले से आपसी सौहार्द बीगड सकता था इस लिये अहमदाबाद क्राईम ब्राँच के एडी.पुलीस कमिश्नर श्री प्रेमवीरसिंघ साहब ने रोड पर पशुमाँस फेंक कर जानेवाले शख्स को ढुँढने का आदेश दीया जिसके बाद डीसीपी क्राईम श्री चैतन्य मांडलिकने और एसीपी श्री डी.पी.चुडास्मानें अपने महकमे के लोगों की अलग-अलग टीमें बना कर जाँच शुरु की।

क्राइम ब्राँच के अधिकारीओं के मार्गदर्शन के मुताबिक सब ईन्सपेक्टर एम.एच.शिनोल एवम् उनके स्टाफ के लोगों ने टेक्नीकल सर्वेलन्स और ह्युमन इन्टेलीजन्स की मदद से वटवा के रहनेवालें फैजान शेख को रखियाल से हिरासत में ले कर ईसनपुर थाने में सोंप दीया है।