एक ओर आयेशां मामला होने से अहमदाबाद SOG ACP सोलंकीसाहबने रोका, पुलीसने नदीमें कूद रही फरजानाको बचाया

0
1718

अहमदाबाद, गुजरात : समाज में महिला सशक्तिकरण की बातें होती है ओर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की भी खूब बातें होती रहती है लेकिन हकीकत कुछ ओर बयां करती है। अहमदाबाद में कुछ दीनों पहले वटवा इलाकें की आयेंशा नामकी विवाहीत लडकीने पति द्वारा प्रताडित होने के बाद ब्रीजसे साबरमती नदी में मौत की छलाँग लगा कर इन्सानीयत को झंजोड दीया था।

आज शहर के सुभाषब्रीज पर फिर एसा हादसा होनें से SOG ACP बी.सी.सोलंकी साहबकी सतर्कता से टल गया।सोलंकीसाहब अपने कार्य में हँमेशा मुस्तैदी के लीये जाने जाते है और वे जब रास्तों से गुजरते है तो आसपास की गतिविधीयों पर भी बाज नजर रखते है। आज दोपहर करीब तीन बजे वे अपने सहायक पुलीस कर्मीओं के साथ गांधीनगर जा रहे थे तभी सुभाषब्रीज पर उनकी नजर इक महिला पर पडी जो नदीमें कुदनें जा रही थी सोलंकीसाहब ने एक पल भी विलंब कीये बगैर उस महिला को बचाया। पूछताछ करनें पर उन्हें महिलाने अपना नाम वटवा निवासी फरजाना बताया और कहाकि उसकी एक दो साला बेटी है और पारीवारिक झगडें के चलते वो खुदकुशी करने आई थी और अपने पति को फोन कर बता दीया था की में एसा करनें जा रही हुँ।

इक पुलीस अधिकारी की सुझबुझ से आज फिर इक आयेंशा जैसा मामला होते रोक लीया गया है फिलहाल फरजाना शाहीबाग महिला पुलीस थाने में है ओर महिला पुलीस द्वारा उसकी काउन्सेलींग की जा रही है।