बांदीपोरा, कश्मीर : कश्मीर के बांदीपोरा में रहनेवालें भाजपा कार्यकर वसीम बारी उनके पिता बशीरअहमद और भाई उमर बशीर को मीलीटन्ट्स ने बुधवार को मार दीया। वसीम के सोशल नेटवर्क पेज पर उनकी तस्वीरें देख साफ पता चलता है कि वो एक सच्चें हिन्दुस्तानी थे और अपनी पार्टी भाजपा के एक वफादार कार्यकर थे।

वसीम बारी 2014 में भाजपा ज्वॉइन करने के बाद से बांदीपोरा में काम कर रहे थे उन्हों ने अपनें घर पर ही पार्टी दफतर बनाया था और वह महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गेस का चुल्हा और बोतलें दीलवाकर धीरे धीरे लोकप्रिय हो रहे थे।

कश्मीर में मीलीटन्ट्स को सबसे नागवार गुजरनेवाली बात यहीं है कि वहाँ कोई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या भाजपा की बात करें। वसीम बारी के तो पिता, भाई और बहन सभी भाजपा में सक्रिय थे। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जितेन्द्रसिंघ ने वसीम बारी की मौत पर कहाकि पीएम मोदीजी ने खुद फोन करके वसीम बारी के परिवार की तरफ संवेदना व्यक्त की है।

वसीम बारी की सुरक्षा में 10 सुरक्षा गार्ड तहेनात थे लेकिन उन पर हुमले के वक्त उनमें से एक भी हाजिर नहीं था इसलिए उन्हें नोकरी से सस्पेन्ड कर गिरफ्तार कर लीया गया है। महत्वपूर्ण है कि धारा 370 को खत्म करने के बाद से ही घाटी में भाजपा के नेताओं पर जानलेवा हमले बढे है।