क़ुरान शरीफ़ की आयतों को निकालने की अर्ज़ी देनेवाले वसीम रिज़वी के घर में हुआ बड़ा हादसा; जाने

0
1126

लखनऊ, उत्तरप्रदेश : कहते है के कई बार खुद की तरफ़ से की गई कोई बड़ी गलती की सजा परिवार को भुगतनी पड़ती है। ऐसा ही कुछ हुआ है युपी वक़्फ़ बॉर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी के साथ।आज लखनऊ में रिज़वी के 35 साल के जवान दामाद मिसम की कोरोना की वजह से प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई है। इस घटना से रिज़वी के पूरे परिवार पर आफ़त टूट पड़ी है और सारा परिवार शोकमग्न हो गया है।