अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात के रास्तों पर जो अतिक्रमण लोगों ने कर रखा है उसको ले कर गुजरात हाईकोर्ट ने कुछ दीन पहले काफी नाराजगी जताई थी ओर पुलीस को आदेश भी दीया था कि तमाम तरह के अतिक्रमण को रास्तों से हटाया जाये एवम् दुकानों के आगे ट्राफिक में अडचन दुपहिया वाहनों को भी हटवाया जायें।

गुजरात हाईकोर्ट के रोड पर पार्किंग के आदेश के बाद DGP श्री विकास सहाय साहब ने अपने आला अधिकारीओं को मामले को गंभीरता से लेने को कहा जिसके बाद अहमदाबाद के CP श्री जी.एस.मलिकसाहब ने तमाम पुलीस थानों को अतिक्रमण हटवाने का आदेश दीया जिसके चलते शनिवार की दोपहर में कारंज थाने के फर्स्ट PI श्री पी.टी.चौधरी साहब एवम् सेकन्ड PI सुश्री डी.सी.बरवालीया अपने महकमे के साथ थाना क्षेत्र में नीकले ओर दुकानदारों द्वारा रोड पर कीया गया अतिक्रमण हटवाया तथा रोड पर पार्क दुपहिया वाहनों की टायर से हवा भी नीकाली जिसकी वजह से लोगों में खुद की गलती का एहसास हो।

कारंज पुलीस ने फिलहाल इलाके के लोगों को साफ संदेश दे दीया है कि रोड पर अतिक्रमण को बरदाश्त नहीं किया जायेगा ओर अगर लोग नहीं मानेंगे तो ओर कडे हाथों से इस तरह की बदी को रोका जायेगा। ट्राफिक में हो रही दिक्कतों को देखते हुए लोग खुद ही अपनी जवाबदेही तय करे ओर अवैद्य अतिक्रमण एवम रोड पर रूकावट पैदा करने से बचें।
