कारंज पुलीसने खुलेआम जूआँ खेल रहे 5 लोगों को पकडा

0
498

अहमदाबाद, गुजरात : शहर के लोग जाहिर ओर छुप कर कई जगहों पर जूआँ खेलते है चाहें वो क्लब हाउस ओर या नीजी घर या फिर छूपे जूआँ खाने हो जिसकी वजह से कई परिवार बरबाद होने के किस्से भी मिडीया में लगातार आते रहते है।

अहमदाबाद जोन 2 के DCP श्री विजय पटेल द्वारा उनके तहत आनेवालें थानोंके अधिकारीओं को सभी प्रकार के जूआँ खानों पर कार्रवाई करने के आदेश के बाद शहर के कारंज थाने के नवनियुक्त पुलीस इन्सपेक्टर पी.टी.चौधरी साहब एवम् सर्वेलन्स स्कवॉड के पुलीस सब ईन्सपेक्टर एस.आइ.मकरानी ने जूएँ के दूषण को ले कर एक्शन प्लान बनाया। जिसके तहत कारंज पुलीस थाने के हे.कॉन्स अब्दुललतीफ, हे.कॉन्स दिनेशभाई, हे.कॉन्स केतनकुमार, कॉन्स दिनेशभाई, कॉन्स मुकेशकुमार, लोकरक्षक दिनेशभाई एवम् लोकरक्षक अभिषेककुमार, महिला कॉन्सटेबल वर्षाबहन ओर महिला लोकरक्षक मोनिकाबहन गुप्त तौर पर वॉच में थे तब खबरी से पता चला कि पीरमशा रोड पर जनता बेल्ट हाउस के सामने मोहनलाल के डहेले में खुलेआम जूआँ खेला जा रहा है तब उस जगह छापा मारने पर पाँच लोग जूआँ खेलते रंगे हाथ पकडे गये।

कारंज पुलीस थाने से मीली खबर के मुताबिक सरफराजखान, जावेद शेख, कौशिक प्रजापति, मो.फारुक एवम् अख्तरखान नामक शख्सों को खुलेआम जूआँ खेलने के जूर्म में धारा 12 के तहत गिरफ्तार कीया गया है ओर उनसे कुल 62980 रुपये की किमत का मुद्दामाल बरामद कर कानुनी कार्रवाई की गई है।