अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की मुख्य कचहरी के क़रीब छापेमारी से म्यु.कमिश्नर ओर मेयर को शर्मिंदगी उठानी पडेगी

अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद के पुलीस आयुक्त संजय श्रीवास्तव ने शहर में चल रही तमाम गैरकानूनी गतिविधियों पर लाल आँख की हुई है ओर तमाम पुलीस थानों के इन्सपेकटर्स को सूचना दी गई है कि कीसी भी प्रकार के गैरकानुनी कामों को कडक हाथों से दबाया जाएँ।

शहर के कारंज थाने के PI एम.एम.लालीवाला के सर्वेलन्स स्कवॉड के PSI मकरानी और उनकी स्कवॉड के कॉन्स्टेबल विठ्ठलभाई एवम अन्य पुलीस कर्मीओं को ख़बरी से पता चला था कि AMC ऑफ़िस के कर्मी रोज़ ज़ूआँ खेलते है जिसके बाद उन्होने प्रशंसनीय कार्य करते हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की हेड ऑफिस से सटे कम्पाउंड वॉल के पास छापा मार कर 4 म्युनि. कर्मीओं एवम् अन्य 3 लोगों को जूआँ खेलते रंगे हाथ पकडा है। प्राथमिक जांच में इन कर्मचारीयों के पास से करीब 20,700 रुपये की नकद बरामद की गई है। फिलहाल मामले पर कारंज पुलीस ज्यादा तफतीश में जुट गई है।

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की मुख्य कचहरी की कम्पाउंड वॉल के क़रीब छापेमारी की वजह से म्यु.कमिश्नर ओर मेयर को शर्मिंदगी उठानी पडेगी जिसमें कोई दो राय नहीं है।