कारंज पुलीस ने जानसाहबकी गली में छापे मार कर MD ड्रग्स बेचनेवालें को रंगेहाथ पकडा

0
2267

अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद में थोडे दीनों में ही अमीर होने का आसान शोर्टकट बन चुके MD ड्रग्स के कारोबार का खात्मा करने की शहर के पुलीस आयुक्त संजय श्रीवास्तव की मुहिम रंग ला रही है और युवा जो यह ड्रग्स बेच रहे है वह धीरे-धीरे पुलीस की गिरफ्त में आ रहे है।

शहर के जानसाहब की गली इलाके में कारंज पुलीस के सब इन्सपेक्टर एम.ए.ठाकोर को मीली खुफीया सुचना के बाद कारंज पुलीस ने होटल बालवास के पास से मोइनखान उर्फ पापा को 17 ग्राम ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लीया जिसकी बाजार किमत करीब 1,70,000 रुपये के करीब है।

कारंज पुलीस के पुलीस इन्सपेक्टर डी.वी.तडवी की टीम से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ये ड्रग्स शाहआलम टोलनाका पीर कमाल चौराहें के करीब रहनेवालें मुजी से बेचने के लिए लाया था। कारंज पुलीस ने इन दोनों आरोपीओं के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8(C), 20(B) और 29 के तहत मामला दर्ज कर लीया है और ज्यादा तफतीश शुरु कर दी है।