अहमदाबाद, गुजरात : शहर की कारंज पुलीस के पुलीस इन्सपेकटर डी.वी.तडवी की सर्वेलन्स टीम के सब इन्सपेक्टर एस.आई.मकरानी और उनकी टीम ने बुधवार की रात को इक शख्स को हाथ से बनी देशी रिवॉल्वर और 7 जिंदा कारतूस के साथ मुखबीर की खबर के बाद पकड लीया।

शहर के पटवाशेरी में रहनेवालें नासीरखान उर्फ नासीर बल्ली के पास से कारंज पुलीस के सर्वेलन्स स्कवॉड ने बुधवार की कॉम्बींग नाईट के दौरान तीन जिंदा कारतूस लगी हुई देशी रिवॉल्वर के साथ पकडा तब उसके पास कोई परमीट या लाईसन्स नहीं था और उसने तफतीश में बताया कि यह रिवॉल्वर उसको दरियापुर में रहनेवालें अमनखान उर्फ मेटर ने चार दीन पहलें दी थी।

कारंज पुलीस ने गैरकानुनी तरीके से हथियार रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट धारा 25(1बी)(ए), 29 एवम जीपी एक्ट धारा 135(ए) नासीर बल्ली को गिरफतार कर हथियार देनेवालें अमन मेटर परभी मामला दर्ज कर तफतीश शुरु कर दी है।