अहमदाबाद, गुजरात : कहते है कि अगर पुलीस किसी भी तरह की गून्हाखोरी को ख़त्म करना चाहे तो गुनहगार चाहे जीतना भी शातिर हो वो क़ानून से बच नहीं सकता। अहमदाबाद के कारंज थाने के PI एम.एम.लालीवाला जूएँ की बदी को ले कर शहर के पुलीस आयुक्त संजय श्रीवास्तव साहब, DCP विजय पटेल साहब और ACP एस.के.त्रिवेदी साहबकी तरफ़ से मीली सूचनाओं के बाद काफ़ी संजीदगी से जुआँ चलानेवालों को पकड़ कर हवालात की हवा ख़िला रहे हैं।

कारंज PI एम.एम.लालीवाला शनिवार की रात सर्वेलंस स्क्वॉड के PSI एस.आइ.मकरानी और स्टाफ़ के साथ पेट्रोलिंग में थे तब उन्हें ख़बरी से पता चला की ढालगरवाड के पागा में जूनेद शेख़ नाम का शख़्स अपने घर ही में बड़ा ज़ूआँखाना चला रहा है जिसके बाद वहाँ छापा मारा गया। कारंज पुलीस को जो खबर मिली थी उसके मुताबिक़ वहाँ से जुआँ चलानेवाले समेत 14 लॉग रंगे हाथ पकड़े गए। पुलीस ने कुल नक़द धन राशि, 10 मोबाइल, 6 दुपहियाँ गाड़ियाँ और जुआँ खेलने के लिए इस्तेमाल होनेवाले बड़े एवम् छोटें प्लास्टिक कोईन बरामद किये है जिनकी क़ीमत क़रीब 4,84,480 रूपये के क़रीब मानी जा रही है।