22 जूलाई को बिश्केक से वाराणसी आयेगी पहेली फ्लाईट, इस हफते दूसरें राज्यों के लिए भी चलाएँगे चार्टर
मुँबई : कोरोना महामारी के समय में भारत का एक बेटा कई लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया है जिसे हम सोनु सूद के नाम से जानते है। बोलीवुड का ये रील विलन तो रीअल जिंदगी का हीरो है यह लोकडाउन के वक्त देश-दुनिया को पता चला।

सोनु सूद की दरियादीली अब यहाँ तक बढ गई है कि वो विदेशों में फँसे भारतीय स्टुडन्ट्स को स्वदेश वापिस लाने के कार्य में जुट गये है जो असल में तो सरकार का काम है। सोनु ने आज सुब्हा ट्वीट करके बताया कि “में कीर्गिस्तान में फँसे सारे स्टुडन्ट्स को अवगत कराना चाहता हुँ के घर जानें का वक्त आ गया है।हम 22 जूलाई को बिश्केक से वाराणसी के लिए पहली चार्टर फ्लाईट शुरु कर रहे है। आप को सारी डीटेईल्स ई-मेल के जरिए और मोबाइल फोन के जरीए कुछ देर में मील जायेगी। दूसरे राज्यों के लिए भी चार्टर इसी हफते में शुरु की जायेगी।”