शहरकी होटलों और गेस्टहाउस से बाहर आनेवालें युगलोंको डरा कर करते थे लूँट

अहमदाबाद, गुजरात : शहर की क्राईम ब्राँच के एडीशनल पुलीस आयुक्त श्री प्रेमवीरसिंघ साहब एवम् डेप्युटी पुलीस आयुक्त श्री चैतन्य मांडलिक द्वारा अहमदाबाद में होनेवालें लूँट-धाड के गुनाहों को रोकने के लिए ओर अैसी वारदातों में शामिल अपराधियों को पकडने के दिये गये आदेश के बाद क्राईम ब्राँच की अलग-अलग टीमें अपने काम में मुस्तैदी से जूटी हुई है।

अहमदाबाद क्राईम ब्राँच के PI एच.एम.व्यास के मार्गदर्शन में PSI जे.आर.बलात अपनी टीम के साथ शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उनकी टीम के हे.कॉन्स हितेषभाई एवम् कॉन्स कौशिककुमार को अपने खबपी से पता चला कि “इक दुपहीया सवारी पर तीन लोग रामोल से रखियाल की तरफ जा रहे है जो नकली पुलीस बन कर शहरकी होटलों और गेस्टहाउस के करीब वॉच लगा कर वहाँ ठहरनेवालें युगलोंसे नकद पैसों की लूँट करते है।”

क्राईम ब्राँच ने इस खबर के बाद वटवा चार मालिया के यासीन उर्फ पपैया, रामोल इलाके के सरफराज एवम् सानुं को बताई गई जगह से पकडा। तीनों अपराधियोंने तफतीश के दौरान बताया कि 12 जुलाई को शाम 7 बजे के करीब इक शख्स विराटनगर इलाकें की होटल से अपनी महिला मित्र के साथ बाहर आया था ओर महिला को मेम्को चौराहे पर उतार कर आगे की ओर नीकला जहाँ यह तीनों अपराधियों ने उसको अपनी पहचान पुलीस के तौर पर बता कर 5000 रूपये लूँट लिये फिर उसे नजदीक की बेंक के ATM में ले जा कर 20000 रूपये नीकलवायें इतना ही नहीं इन अपराधियों ने उस शख्स के अकाउन्ट से 15000 रुपये भी ट्रान्सफऱ करवा लिये। पीडित शख्सने इन अपराधियों के खिलाफ मेघानीनगर थाने में IPC की धारा 392 एवम् 114 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी।

इन अपराधियों के बारे में क्राईम ब्राँच से मीली जानकारी के मुताबिक अपराधी यासीन लूंट एवम् अपहरण के कई गुनाहों को अंजाम दे चुका है ओर दो बार PASA कानुन के तहत राजकोट ओर जामनगर जेलमें सजा काट चुका है जबकि सरफराज एवम शानुं अन्य अपराधि के साथ मील कर शहर में लूंट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।