नई दिल्ली ः हिंदलवली हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर जानेवालें सारे लोग अपनी हैसियत के मुताबिक गरीबनवाज की दरगाह में श्रद्धा पेश करते है कोई चादर चढाता है तो कोई फूल चढाता है। उर्स के मौके पर केन्द्र और राज्य सरकारों के नेता भी ख्वाजा साहब से अपनी महोब्बत का इजहार करते हुए चादर पेश करते है।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद की तरफ से 2 मार्च को केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के हाथ गरीबनवाज की दरगाह में के लिए चादर भेजी जो नकवी ने 5 मार्च को बारगाह में पेश की और प्रधानमंत्री की तरफ से 807 वे उर्स पर भेजा हुआ संदेश भी बुलंद दरवाजे के पास खडे रहकर लोगों को सुनाया।
कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने 11 मार्च को सुब्हा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ओर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलोट को ख्वाजा साहब की बारगाह में पेश करने के लिए चादर सुपुर्द की। इस मौके पर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद, सलमान खुरशीद और खुरशीद सैयद भी हाजिर रहे।