अहमदाबाद : हिंदुस्तान के मशहूर सूफी संत हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती गरीबनवाज के सालाना 809वें उर्ष के मौके पर गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल नें देश में ख्वाजासाहब के आशिकों को शुभेच्छा संदेश दीया।

हार्दिक पटेल ने अपने संदेश में लिखा है कि “सूफी संत ख्वाजा गरीबनवाज(ऱ.अ) के उर्ष के शुभ अवसर पर में ख्वाजासाहब के तमाम माननेवालों को अभिवादन, बधाई और शुभकामनाएँ देता हुँ।”

“में प्रार्थना करता हुँ कि भारत में सभी जातियों, पंथो, समुदायों और धर्मों के बीच एकता, सद्भाव, शांति और भाईचारा कायम रहें।”

हार्दिक पटेल ने आखिर में लिखा कि “मेंने सैयद सोहेल नियाजी (खादीम, अजमेर दरगाह) से भी बिनती की है कि वे मेरी तरफ से बारगाह ए गरीबनवाज में चादर पेश करे।”