अहमदाबाद : जनवरी मैं जम्मू के कठुआ में एक 8 साल की मासूम बच्ची आसिफ़ा के हुए बलात्कार और ख़ून की घटना की निंदा करने के लिए अल्प संख्यक अधिकार मंच के कन्वीनर शमशाद पठान और कई लोगों ने आज गांधी आश्रम में मौन विरोध किया। देश में हुई इस तरह की घटना से व्यथित सारे लोगों ने अपने मुँह पर काली पट्टी बाँध कर आसिफ़ा को अपनी तरफ़ से श्रद्धांजली दी।