अहमदाबाद : गुजरात के पूर्व अंडरवर्ल्ड डोन अब्दुललतीफ के बडे पुत्र मुश्ताक शेख का आज दरियापुर स्थित मकान पर हार्टअटेक आने की वजह से निधन हो गया।

मुश्ताक अब्दुललतीफ के जयेष्ठ पुत्र थे और 2016 में उस वक्त चर्चा में आये थे जब उन्हों ने कथित तौर पर अपने पिता के जीवनी पर बनी शाहरुखखान की फिल्म रईस से जुडे 9 लोगों को लीगल नोटिस भेजा था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में मेरे पिता के केरेकटर को गलत ढंग से पेश कीया गया है। रइस के फिल्म निर्माताओं ने उस वक्त इस बात का खंडन किया था कि फिल्म अब्दुललतीफ की जीवनी पर बनी है। रइस के फिल्म निर्माताओं ने और कहा था कि इस फिल्म के सारे पात्र काल्पनिक है किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से उनका कोई लेना देना नहीं है।

मुश्ताक शेख का करीब 42 साल की युवा उम्र में देहांत होने से दरियापुर के निवास स्थान के बाहर स्थानिक उमड पडे थे सोमवार की शाम पाँच बजे उन्हें कब्रस्तान ले जाया गया जिसमें काफी लोग शामिल हुए थे।