गुजरात के मुस्लिम धर्मगुरुकी अपील ईदकी नमाज घर में ही करे अदा

0
704

अहमदाबाद,गुजरात : गुजरात में कोरोना ने जो तबाही मचाई है उसके बाद केस कम तो हुए है लेकिन पूरी तरह से संक्रमण को काबु में नहीं कीया जा सके एसे में सरकार के साथ कई बडे लोग लोगों से ज्यादा तादाद में इक्टठा ना होने की अपील करते हुए दीखाई देते है।

देश और गुजरात के मुसलमान शुक्रवार को रमजान-ईद मनाएँगे तो कोरोना संक्रमण को बढने से रोकने के लिए अहमदाबाद की बडी सूफी दरगाहों में से एक खानपुर स्थित सैयद शाह वजीहुद्दीन साहब के वंशज ओर पीर सैयद शफीमीयाँ बावा अल्वीयुल हुसैनी के गादीनशीन पीर आलेरसुलबावा ने तमाम मुस्लीमों को ईद की शुभकामनाएँ देते हुए इद-उल-फित्र की नमाज अपनेे अपने घरो में ही अदा करने की अपील की है साथ-साथ उन्होंने कोरोना से तमाम मानवजाति की हीफाजत के लिए दुआ भी की है।