गुजरात पुलिस के युवा PSI का कोरोना से दुःखद निधन

0
2144

PSI डेरैया रमज़ान ईद की नमाज सामूहिक पढनें के बाद सस्पेंन्सन में थे

भावनगर, गुजरात : गुजरात में कोरोना संक्रमण कम होनें का नाम नहीं ले रहा है यह बीमारी उम्र वालों के साथसाथ युवाओं को भी अपनी झपेट में ले रही है।

गुजरात पुलीस के कई लॉगों का भी कोरोना की वजह से देहांत हुआ है। बुधवार को डाँग ज़िले में तैनात सब इन्स्पेक्टर सलीम एस. डेरैया का सिर्फ़ 45 साल की उम्र में कोरोना की वजह से भावनगर के अपोलो हॉस्पिटल में देहांत हो गया। डेरैया साहब 22 जुलाई के दिन से बुख़ार के चलते बीमार हो गए थे और 27 जुलाई को उन्हें कोरोना पोसीटीव होने की बात पता चली थी।12 अगस्त को कई दिन वेंटीलेटर पर रहनें के बाद उनका देहांत हो गया और आज सुबह उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया गया। उनके परिवार में पत्नी के अलावा 4 बच्चें है।
सब इन्स्पेक्टर सलीम डेरैया डाँग ज़िले में फ़रज पर थे लेकिन उस वक्त कोरोना की वजह से सामूहिक नमाज़ पर रोक होते हुए उनके मई महीने में रमज़ान ईद की नमाज़ मस्जिद में पढनें की बात सामने आने पर उन्हें सस्पेंशन में रखा गया था।