गुजरात ATSनें बरोडा के माइनोर रेप एवम नारकॉटिक्स के गुनाहमें पेरोल जंप करके भागे अनवरबेग को पकडा

0
1058

अहमदाबाद, गुजरात : गुजरात ATSनें अहमदाबाद के पटवाशेरी में रहनेवालें अनवर बेग उर्फ अनवर बंदर उर्फ राजु शेख को गिरफ्तार किया है जिसे NCB के अपराध में 20 साल की सजा हुई थी ओर वे 2018 में पेरोल जंप कर के भाग गया था तब कारंज पुलीस थाने में उसके खिलाफ जेल अधिनियम 51(ए) एवम 51(बी) की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पेरोल पर जेल से बाहर आने के बाद अपराधी अनवर बेग पर बरोडा के पानी गेट में रहनेवाली इक 16 साला नाबालिग लडकी को बेहोश कर बलात्कार करने ओर उसके परिवार को जान से मार देने का इल्जाम भी लगा है।

गुजरात के डीजीपी श्री आशिष भाटीया की फरार अपराधीओं को पकड कर लाने की सुचना के बाद राज्य की पुलीस लगातार अैसे लोगों को टेकनीकल इंटेलीजन्स एवम मुखबिरों की मदद से पकड कर ला रही है। इसी कडी में ATS के इन्सपेक्टर एस.एन.परमार को मुखबिर से पता चला कि 40 किलोग्राम चरस के मामले में सजायाफ्ता मुजरिम अनवरबेग अपना नाम बीलाल बता कर कश्मीर के श्रीनगरमें रहता है। जिसके बाद फौरन इक टीम को वहाँ भेजा गया जहा पता चला कि वो अनजाने फोन से अपने लोगों के कॉन्टेक्ट में रहता है ओर अजमेर में है फिर जब ATS नें अजमेर में छानबीन की तो पता चला की वे महेसाणा के पास उनावा में आता जाता रहता है। ATS नें थके बगैर अनवर को पकडने की कोशिशें बरकरार रखी आखिरकार मुखबिर से पता चला कि वे अहमदाबाद के नारोल के पास से गुजरनेवाला है तब ATS नें नारोल-विशाला रोड पर पीराना डम्पींग साईट के आगे से उसे पकड लीया।

अनवर बेग पेरोल जंप कर कश्मीर भागा था ओर नारकोटीक्स के अपराध में शामिल था जिसकी वजह से वे कोई अन्य रेकेट में शामिल है या नहीं उस एंगल पर गुजरात ATS उसकी ज्यादा पूछताछ में लगी है।