DySP रोजिया और द्वारका SOG को मीली खुफिया खबर के बाद 8 पाकिस्तानीओं से बरामद हुआ 30 किलो हीरोईन
जखौ, गुजरात : गुजरात एन्टी टेररीस्ट स्कवॉड के DySP भावेश रोजिया और द्वारका SOG को मीली खुफिया खबर के बाद कोस्ट गार्ड के साथ मील कर कीये गये ऑपरेशन में जखौ से करीब 40 नोटीकल माईल दूर बीच समंदर में एक बॉट से 8 पाकिस्तानीओं को 30 कीलो हीरोईन के साथ पकड लीया गया जिसकी बाजार किमत 150 करोड रुपये के आसपास है।
गुजरात ATS, द्वारका SOG और कोस्ट गार्ड ने मीली सुचना के तहत संयुक्त टीम बनाकर समंदर में इन्टरसेप्टर बोट से वॉच लगाई थी जैसे ही उन्हों ने नूह नाम की बोट को देखा वैसे ही उसे घेर लीया गया जिसमें 8 पाकिस्तानी नागरिकों के पास से 30 किलो हीरोइन बरामद हुआ। गुजरात ATS, द्वारका SOG और कोस्ट गार्ड को मीली यह एक बडी कामयाबी है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक इस हीरोईन को पंजाब में कही डीलीवर करना था।