सावली, बडौदा : अहमदाबाद समेत पूरे गुजरात राज्य में MD ड्रग्स के काले कारोबार ने हाहाकार मचाया हुआ है जिसको ले कर गुजरात के पुलीस महानिर्देशक श्री आशिष भाटीया साहबने अपने महेकमे को ड्रग्स के इस जाल को तोडने के आदेश दे रखे है। गुजरात ATS के DIG दीपेन भद्रन और उनके मातेहत आनेवालें तमाम अधिकारी भी समाज को बरबाद कर रहे हर तरह के नशे के सौदागरों को ढुँढ कर हवालात में भेज रहे है।
आज गुजरात ATS और बडौदा SOG नें संयुक्त रूप से ATS DySP के.के. पटेल की अगुवाई में बडौदा जिले के सावली के मोक्षी गाँव की केमीकल बनानेवाली “नेक्टर केम” नामक फेक्टरी पर 15 अगस्त को छापा मारा। दरअसल गुजरात ATS के DIG दीपेन भद्रन को इस फेक्टरी में केमीकल की आड में MD ड्रग्स बनाये जाने की गुप्त खबर मीली थी जिसके बाद पुलीस यहाँ नजर बनाये हुए थी। इस फेक्टरी पर जब छापा मारा गया तो पीछले हिस्से से करीब 200 किलो जितना MD ड्रग्स बरामद हुआ जिसे देख कर पुलीस अधिकारी भी चौक गये। क्युँकि अभी तक पुलीस को यह पता था कि गुजरात में MD ड्रग्स राजस्थान से या तो फिर महाराष्ट्र से आती है लेकिन मुमकिन है कि पिछले छह महिने में यहाँ से ही देश के कई शहरों में MD ड्रग्स की सप्लाय हुई हो।
गुजरात ATS अभी तफ्तीश में लगी है कि यहाँ से कहाँ-कहाँ और कितनी MD ड्रग्स सप्लाई हुई है और फेक्टरी मालिकों की एवम् इसको चलानेवालें लोगों की जाँच-पडताल में लगी है जो पूरी होने के बाद ज्यादा माहिती मील सकेगी।