कीटली की एक्टीवाकी डीकी से बगैर लाइसन्स की 1 पीस्टल, 1 देशी रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस, 1 छुरी और 1 रामपुरी चाकु भी बरामद
अहमदाबाद, गुजरात : अहमदाबाद का जुहापुरा शहर का इक एसा इलाका है जहाँ पर बरसों से कई गुनाहगार छोटे पयमानें पर दबंगई शुरु करने के बाद फिर बडें नामवर हो जाते है और लोगों में अपनी धाक कायम कर देते है।
जुहापुरा ईलाके में पीछले कुछ सालों से अजहर कीटली नामक 32 साला शख्स ने लोगों में अपना खौफ पैदा कर दीया था जिस में उसने मारपीट की कई वारदातों को अंजाम दीया था जिसमें
- 12/03/2013 को जुहापुरा चार रस्ता पर अपनी कार ले कर खडें इक शख्स पर बगैर वजह के तलवार का वार किया था और उसकी कार के शीशे भी तोड दीये थे।
- 16/12/2013 को अपनी बाईक इक शख्स पर चढा दी थी फिर उससे गालीगलोच कीया था और जान से मार देने की धमकी दी थी।
- 18/01/2014 को रीयाज नाम के एक शख्सको बेजबोल के डंडे से पीटा था।
- 21/04/2016 को इक शख्स पर चाकु से हमला किया था।
- 24/04/2017 को अजहरने अपनी गेंग के लोगों के साथ मीलकर जमीन की पुरानी तकरार में जुहापुरा के सिराजुद्दीन शेख के दोनों पैर पर चाकु से वार कीया था ओर लोहें की रोड से मारा था।
- 25/11/2017 को जुहापुरा की आइँशा मस्जिद के करीब दीनदहाडें इक पति-पत्नि पर आपसी रंजिश के चलतें हथियारों से जानलेवा हुमला कीया था।
- 09/11/2018 को इक परीवार से उनके घर के पास ही गालीगलोच कर पिस्टल जैसे हथियार से फायर कीया था जिसमें इक शख्स को पैर पर चोट आई थी।
- 04/08/2020 को दो भाईओं को लकडी और पाईप से पीटा था और उनकी दुपहैया व्हीकल को भी नुकशान पहुँचाया था।
- 27/04/2021 को इक शख्स के घर जा कर अजहर कीटली ने कहा था कि “दो साल पहलें तेरी माँ ने मुज पर गलत प्राथमीकी दर्ज करवाई थी उसके मुझे 50 लाख रुपये दे नहीं तो जान से मार दुँगा।”
गुजरात ATS के ACP बी.पी.रोजिया को उनके खबरी से पता चला कि जुहापुरा इलाके का दबँग अजहर कीटली भरुच की अल-मुकाम सोसायटी में है तो उनकी टीम ने 30/05/2021 को उसे वहाँ से गिरफ्तार कर लीया। कीटली ने तफतीश में ATS को बताया कि करीब 8 महिनें पहले अहमदाबाद के सांतेज ईलाके में 1.5 करोड रुपये की लूँट को भी अंजाम दीया था। ATS ने अजहर कीटली के घर पर पडी उसकी एक्टीवा की डीकी से बगैर लाइसन्स की 1 पीस्टल, 1 देशी रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस, 1 छुरी और 1 रामपुरी चाकु भी बरामद कीया है और उसने दुसरे कौन-कौन से जुर्म कीये है उसकी ज्यादा पूछताछ जारी है।