पालड़ी के अज़ीम लाकड़ीया, अहमद लाकड़ीया और दानीलीमडा के तौफ़ीक़ मेमन चला रहे थे अवैध फ़ैक्टरी
अहमदआबाद, गुजरात : शॉर्टकर्ट में बहोत पैसे बनाने के लिए आजकल लॉग नये-नये गुनाहों को सरअंजाम देते है जिसमें कई सफ़ेद पॉश काम है जो दरअसल ग़ैरक़ानूनी होते है एसा ही इक काम है बायोडीज़ल बना कर उसको बेचने का। गुजरात में भी कई लॉग दूरदराज के इलाक़ों में फ़ैक्टरी बना कर अवैध तौर पर बायोडीज़ल का उत्पादन कर के छुपी तौर पर बेचते है।

गुजरात ATS के PI सी.आर.जादव को अपने मुखबिरों से पता चला की आनंद ज़िले के खंभात तहसील के वडगाम में कुछ लॉग हिंदुस्तान एनवायरो लाइफ़ प्रोटेकसन सर्विसेज़ लिमिटेड नाम की फ़ैक्टरी में युजेबल और वेस्टेज ओईल की रीफ़ाइनिंग की आड़ में ग़ैरक़ानूनी तौर पर बायोडीज़ल बना कर बेचते है जिसके बाद उन्होंने ATS के अन्य अफ़सरों के साथ उस जगह पर छापा मारा। जादवसाहब की टीम ने वहाँ से बायोडीज़ल बनाने के लिए रो-मटीरीयल के तौर पर इस्तेमाल में आनेवाले रीसाइकल्ड ओईल, केटालिस्ट के तौर पर इस्तेमाल होनेवाले ऐसिड और बायोडीज़ल का कुल मिलाकर 3,70,800 लीटर की मात्रा का माल पकड़ा है।

ATS को अपनी प्रारंभिक जाँच में इस फ़ैक्टरीको चलाने वालों में अहमदआबाद के पालड़ी इलाक़े के अज़ीम लाकड़ीया, अहमद लाकड़ीया और दानीलीमड़ा इलाक़े के तौफ़ीक़ मेमन के नाम पता चले है। इस मामलें में गुजरात ATS द्वारा गुनाह दर्ज कर लिया गया है और आगे की तफ़तीश शुरू कर दी गई है।