मुँबई का सुल्तान शेख मुसासुहाग कब्रस्तान के सामने कीसी रेड टी-शर्ट पहने शख्स को देनेवाला था ड्रग्स
अहमदाबाद, गुजरात : गुजरात के डीजीपी आशिष भाटीया द्वारा तमाम एजन्सीओँको राज्य में फैली MD ड्रग्स की बदी दूर करने के दीये हुए आदेश के बाद पुलीस लगातार इस नेटवर्क को पूर्ण रुपसे तोडने की कोशिश में लग गई है और काफी हद तक उसमें सफल होती भी नजर आ रही है।
गुजरात ATS को आज बडी सफलता हाँसल हुई है जिसमें पुलीस इन्सपेक्टर एच.के.भरवाड को अपने खबरी से जानकारी मीली थी की मुँबई से सुल्तान शेख नाम का इक शख्स अहमदाबाद के शाहीबाग में मुसासुहाग कब्रस्तान के सामने इक लाल टी-शर्ट पहनकर आने वालें को शाम 4 से 6 के बीच 1 किलोग्राम MD ड्रग्स की डीलीवरी देनें आनेवाला है। जानकारी प्राप्त होते ही पुलीस इन्सपेक्टर भरवाड और पुलीस इन्सपेक्टर डी.बी.बसीया इस शख्स को पकडने के लिए रवाना हुए और सुलतान शेख नामक शख्स को 1 करोड की ड्रग्स के साथ धरदबोचा।

गुजरात ATS को मुजरिम ने प्रारंभिक पूछताछ में कहाकि वे मुँबई के जोगेश्वरी इस्ट इलाके के प्रेमनगर में रहता है और यह ड्रग्स उसे अजमेर के वसीम नामी खादिम ने मुँबई नलबाजार की शालीमार होटल के पास अपने गुर्गे से भीजवाया था, जिसे सुल्तान शेख को अहमदाबाद के मुसासुहाग कब्रस्तान के सामने मंदीर के पास कीसी लाल रंग की टी-शर्ट पहने शख्स को देना था। फिलहाल ATS ने सुल्तान शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।