अहमदाबाद : गुजरात IB के पुलिस इन्सपेक्टर श्री जफर बहेलीम का आज तीन दिन की बीमारी के बाद सरखेज की आमेना खातुन होस्पिटल में दु:खद देहांत हो गया। जफर बहेलीम एक बिनविवादास्पद और उमदा इन्सान थे करीब दो साल पहले ही वे सब इन्सपेक्टर से प्रमोशन पा कर इन्सपेक्टर बने थे। PI बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग वडोदरा पुलिस कमिश्नर के रीडर के तौर पर हुई थी फिर तबादले के बाद से अब तक पुलिस भवन, गांधीनगर के IB विभाग में फरज नीभा रहे थे।

श्री जफऱ बहेलीम को साँस लेनें में हो रही दिक्कत के चलते अस्पताल में एडमीट कीया गया था शुक्रवार की रात उनका कोरोना रिपोर्ट नेगेटीव आया था लेकिन आज सुब्हा तबीयत बिगडने के बाद उनका दु:खद देहाँत हो गया। जफर बहेलीम को अस्पताल कम्पाउन्ड में गार्ड ऑफ ऑनर दीया गया।