जुहापुरा के नजीर वोरा,सुलतानखान और कालु गरदन के ठीकानों पर DCP और टोरेन्ट पावर की टीमने मारे छापें

0
1501

अहमदाबाद : शहर के जुहापुरा इलाके में DCP Zone-7 प्रेमसुख डेलु ने अपनी पूरी टीम और टोरेन्ट पावर की विजिलन्स टीमों के साथ इलेकट्रीसीटी की चोरी को ले कर मेगा ड्राईव की जिसमें नजीर वोरा, सुलतानखान और कालु गरदन के ठीकानों पर से इलेकट्रीसीटी की बडी पयमानें पर चोरी पकडी गई। मीडिया रीपोर्टस के मुताबिक नजीर वोरा के घर में सात से आठ एसी पकडे गये है जो पावर की चोरी करके चलाये जा रहे थे।