दिल्ली : देश में महिला उत्पीडन की यह स्थिति आ गई है कि हम छोटी छोटी बच्चीयों से ले कर बडी उम्र की औरतों पर बलात्कार की घटनाओं के बारे में कई बार सुनते है लेकिन कल जो घटना पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ के इक गाँव में बनी है उसने हमारे सरों को शर्म से झुका दीया है।

दिल्ली के छावला पुलीस थाने के अधिकारीओं ने सोनु नाम के एक अैसे दरिंदे को गिरफतार कीया है जिसने गाँव की 90 साल की दादी के साथ जबरन मारपीट कर बलात्कार कीया। घटना सोमवार की शाम की है जब अपने परिवार के साथ गाँव में रहनेवाली बुजुर्ग दादी अपने घर के बाहर दूध वालें का इंतजार कर रही थी तब रेवला खानपुर गाँव में रहनेवाला आरोपी सोनु उनके पास आ कर कहने लगा आज दूधवाला नहीं आयेगा आप मेरे साथ उसके घर चलो और धोखे से उन्हें फार्म में ले जा कर बलात्कार कीया। दादी नें इस दरिंदे की वहशत का विरोध कीया तो उन्हें सोनु ने खूब मारा। दादी दर्द से चिल्ला रही थी तब फार्म के पास से गुजरनेंवालें लोगों ने चीखों की आवाज सुनकर उन्हें बचाया और पुलीस को बुलाया। पुलीस ने दरिंदे को पकडकर इन्डीयन पीनल कोड की कई धाराओँ के तहत उस पर मामला दर्ज कर लीया और दादी को इलाज के लिए फौरन अस्पताल भेज दीया।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालीवाल ने घटना पर कडी आपत्ति जताई और आज उपराज्यपाल अनिल बैजल को चिट्ठी लिख छावला में हुए 90 वर्ष की महिला और पिछले महीने हुए 12 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट करवाने और मामले को फ़ास्ट ट्रैक करवाकर दोषियों को फांसी की सज़ा दिलाने की अपील की है।