अहमदाबाद : देश में हुए 1 लोकसभा ओर 4 विधानसभा के उपचुनावों के नतीजे आज घोषित कीये गये है जिसमें देश की प्रमुख पार्टी भाजपा को एक सीट भी नहीं मील पाई है।
बंगाल के आसनसोल की लोकसभा सीट पर तृणमूल कोंग्रेस के नेता शत्रुघ्नसिंहा ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से बडी जीत हाँसिल की है ओर बंगाल ही की बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल कोंग्रेस के बाबुल सुप्रियो चुनाव जीत गये है। महाराष्ट्र की कोल्हापुर नोर्थ सीट पर कोंग्रेस की जयश्री जादव जीती है तो छत्तीसगढ के खैरागढ में कोंग्रेस की ही यशोदा वर्मा ने जीत दर्ज की है। बिहार के बोचहा SC सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के अमर पासवान चुनाव जीत गये है।