लाहौर, पाकिस्तान : आज दोपहर में पाकिस्तान के लाहौर शहर के अनारकली मार्केट में हुए इक जबरदस्त धमाके में कराँची से रिश्तेदार के यहाँ आये हुए 9 साल के बच्चें समेत 3 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक धमाका इतना शक्तिशाली था कि पार्किँग में खडी मोटरसाईकिलों को भी नुक्शान पहुँचा। घायल लोगोें को लाहौर की मेयो होस्पीटल में इलाज के लिए ले जाया गया। DIG लाहैर डॉ.आबीद ने कहा कि “बोंब को बाईक में टाईमर लगा कर सेट कीया गया था।”

लाहौर में हुए इस धमाके की जिम्मेदारी बलोच नेशनालिस्ट आर्मी(BNA) ने लेते हुए कहा है कि हमने हबीब बेंक को निशानें पर लीया ओर उसमें काम कर रहै बेंक कर्मचारी हमारा टार्गेट थे।