पुलीस स्टेशन मैं है एक सो साल पुराना मज़ार जिसकी देखरेख ख़ुद पुलीसकर्मी करते हैं

0
579

अहमदाबाद के अमराईवाडी पुलीस स्टेशन मैं क़रीब सो साल पुराना एक मज़ार हैं जिसकी देखभाल यहाँ के पुलीसकर्मी ही करते हैं । कहते हैं की इस मज़ार को 2011 मैं जब पुलीस स्टेशन की इमारत नई बनी उस वक़्त तोड़ दिया गया था उस के बाद यहाँ कई अनहोनी घटनाएँ हुईं फिर किसी के सुझाव के बाद इस मज़ार का पुनरुत्थान किया गया । यहाँ के पुलीस इन्स्पेक्टर देसाई साहब बताते हैं की जैसे मेरे लिए मंदिर पवित्र हैं उसी तरह ये मज़ार भी पवित्र हैं ।