कराँची, पाकिस्तान : भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को ले कर देश के मीडिया में काफी चर्चा रहती है। मुंबई में हुए 1992 के बम धमाकों के बाद से देश से फरार दाउद ईब्राहिम इन्टेलीजन्स की रिपॉर्ट के मुताबिक नाम ओर असल पहचान छिपा कर पाकिस्तान के कराँची में रहता है।
दाउद इब्राहिम थोडे-थोडे वक्त में भारतीय मीडिया की सुर्खियों में आता रहता है। देश की मीडिया आज से पहले तक कई बार उसकी मौत की खबरें चला चुकी है। इस बार कुछ दिनों पहले कथित तौर पर इन्टेलीजन्स की रिपॉर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि दाउद ओर उसकी पत्नि महजबीन को कोरोना हुआ है ओर उन्हें कराँची की आर्मी होस्पिटल में ईलाज के लिए ले जाया गया है। अब दाउद इब्राहिम की कोरोना से मौत की खबर कुछ मीडिया चला रही है।
दाउद इब्राहिम के छोटे भाई अनीस इब्राहिम ने शुक्रवार को देश की एक न्युज एजन्सी को फोन कर बताया था कि ” उनके भाई-भाभी को कोरोना होने की खबर गलत है ओर दोनों सही-सलामत घर पर ही है।” भारत की मीडिया इस से पहले भी तीन बार दाउद की मौत की खबर चला चुकी है। इस खबर की पृष्टि तभी होगी जब कोई अधिकारीक महोर लगेगी फिलहाल तो ये खबर पहले की तरह एक अफवाह ही नजर आती है।