अहमदाबाद, गुजरात : (अबरार अलवी द्वारा) राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर अहमदाबाद के कलाकार श्री मुकेश पंडया ने बापुकी भिन्न भिन्न प्रकार की सुक्ष्म प्रतिमाओ का निर्माण किया। जिसमे उन्होंने बापूको कहीं तो साइकील पे दीखाया तो कही छड़ी लेके चलते दिखाया तो कही चरखा चलातें तो कही बैठे हुवे, तो दांडी यात्रा के 78 साथियो के साथ भी दिखाया, तीन बंदर को भी ये कलाकार नही भूले ।

कलाकार मुकेश पंडया की इस कला में विशेष रूप से ध्यान देनेवाली बात तो यही है कि यहाँ उन्होंने सिर्फ धागे ओर माचीस का ही उपयोग किया है और इन सभी प्रतिमाओकी साइज़ सिर्फ़ 2 सेंटी मीटर के बराबर है और इंस्टॉलेसन भी बखूबी किया है ओर इस कलाकार ने पेपर कटींग आर्ट में भी गांधीजी के विभिन्न रूप का आवरण किया है ।

मुकेशजी वैसे तो सभी भारतीय त्योहारो को अपनी इस कलामे शामिल कर चुके है लेकिन उनका मानना है की महात्मा गांधीजी की कलाकृति के सर्जन में उन्हें एक अजीब ऊर्जा ओर मनको शांति मीलती है।
