गुजरात के गृह विभाग नें करीब 57 लोगों को खा जानेवालें खूबचर्चित देशी शराब हादसे के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद ग्राम्य एवम् बोटाद ग्राम्य के SP का भी तबादला किया

गांधीनगर, गुजरात : गुजरात के बोटाद जिले का रोजिद गाँव रविवार 24 जुलाई की शाम अचानक सुर्खियों में आ गया जब यहाँ जहरीली शराब पीने के बाद एक के बाद एक कर के लोगों की मौतें होने लगी। छोटा सा यह गाँव तीन-चार घंटोमें एम्ब्युलेन्स की साईरनों से गुँजने लगा।

गुजरात सरकार आनन फानन में इस मामले को ले कर एक्शन में तो आई लेकिन इतनी सारी मौतें होने के बाद मीडिया ओर विपक्षी पार्टीयों की तरफ से उठ रहे सवालों का उसके पास कोई जवाब नहीँ था। गुजरात के डीजीपी आशिष भाटीया साहबनें प्रेस से वार्तालाप में बताया कि शराब में केमीकल मीला होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

गुजरात में आनेवालें कुछ समय में विधानसभा के चुनाव होने है और भाजपा की चिंता है कि कहीं विरोधीयों को कोई बडा मुद्दा ना मील जायें इस लिए आज गृह विभाग ने बोटाद ग्राम्य के SP करनराज वाघेला और अहमदाबाद ग्राम्य के SP विरेन्द्रसिंघ यादव का तबादला कर दीया एवम् बोटाद DySP एस.के.त्रिवेदी, धोलका DySP एन.वी.पटेल, धंधुका CPI एस.बी.चौधरी, धंधुका PI के.पी.जाडेजा, बरवाला PSI बी.जी.वाला एवम् रानपुर PSI एस.डी.राना को निलंबित कर दीया है।