में धर्मवाद की राजनीति को नकारती हुँ – रेश्मा पटेल

अजमेर, राजस्थान (16 दिसम्बर 2018) ः हिंदुस्तान के तमाम मजहब के लोगों के लिए राजस्थान के अजमेर में स्थित हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन गरीबनवाज की दरगाह एक श्रद्दा का केन्द्र है। इस मजार पर गरीब, अमीर, नेता और अभिनेता तमाम लोग मन्नतें माँगने आते है और ख्वाजासाहब तमाम की मुरादें पूरी भी करते है।

गुजरात भाजपा की महिला पाटीदार नेता रेश्मा पटेल भी अपने परिवार और दोस्तों संग बारगाह ए गरीबनवाज में पहुँची। News 5 से टेलिफोनिक बातचीत में रेश्मा पटेल ने कहा कि “आज सुबह राजस्थान अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर परिवार के साथ ज़ियारत की और मज़ारे ख्वाजा गरीब नवाज़ पर चादर और फूल पेश कर भारत, गुजरात और समाज की तरक्की और खुशहाली के लिए और भारत में भाईचारा सौहार्द बना रहे उसके लिए प्रार्थना की । हम आभारी हैं की दरगाह पर पहुँचने पर दरगाह के खादिम सैयद सुहेल चिश्ती ने हमे आवकार दिया और दरगाह की ज़ियारत कराई। लंबे अरसे से ख्वाहिश थी कि हम यहां माथा टेकने आए और जीवन के संघर्षो से लडने के लिए आशीर्वाद पाए। आज भगवानने हमारी ये इच्छा पूरी की। ईश्वर अल्लाह तेरो नाम। सब को सन्मति दे भगवान।”

इस से पहले रेश्मा पटेल ने News 5 से कहाकि “मेंने ख्वाजासाहब से माँगा कि में हँमेशा दुनिया में अपने समाज और अन्य लोगों के लिए संघर्ष करती रहुँ और मेरे किसीभी कार्य से किसीका दील ना दुःखे और मुझे मेरे समाज ने एवम अन्य लोगों ने जो प्यार दीया है उसके बदले में भी उन्हें कुछ दे सकुँ। ”

रेश्मा पटेल ने हमारे लोकसभा 2019 में चुनाव लडने के सवाल पर कहा की अगर पार्टी मुझे मेरे वतन सौराष्ट्र से चुनाव लडने को कहे तो में जरुर लडुँगी। योगी आदित्यनाथ ने पाँच राज्यों की चुनावी सभा में जो कोमवाद की बात की उस पर रेश्मा पटेल ने कहा कि में धर्मवाद की राजनीति को नकारती हुँ।