मनपसंद क्लबमें पकड़े गए जूएँके अड्डे के मामले में CP ने दरियापुरके PI, Dstaff PSI को स्टाफ़ समेत किया सस्पेंड

0
655

अहमदाबाद, गुजरात : शहर में चल रहे जूएँ के अड्डों को अनदेखा कर रही स्थानिक पुलीस को CP संजय श्रीवास्तव साहब ने कड़क संदेश देते हुए कुछ दिन पहले दरियापुर इलाक़े में पकड़े गए बहोत बड़े जूएँ के अड्डे के मामले में PI वाय.आर.जाडेजा, Dstaff के PSI के.सी.पटेल और उनके पूरे स्टाफ़ को सस्पेंड कर दिया है।

महत्वपूर्ण है कि मनपसंद ज़ूआँ खाने पर ड़ीजी वीजीलेन्स ने छापा मार कर 180 से ज़्यादा जुआरीयों को लाखों रुपए के साथ पकड़ा था जिससे शहर पुलीस को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी।

पुलीस आयुक्त श्रीवास्तव साहब के इस फ़ैसले से पुलिस विभाग को साफ़ संदेश गया है कि वे ग़ैरक़ानूनी गतिविधीयो को नज़र अंदाज़ करनेवाले पुलिसकर्मीओं के ख़िलाफ़ कड़ी कारवाई करेंगे और इस प्रकार की प्रवृत्तिओं को कतअन बर्दाश्त नहीं करेंगे।